एमपी युवा पोर्टल 2023| MP Yuva Portal Online Registration & Login @ yuvaportal.mp.gov.in

एमपी युवा पोर्टल 2023 MP Yuva Portal Registration yuvaportal.mp.gov.in, Rajya Yuva niti 2023 Details in Hindi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में राज्य युवा नीति (State Youth Policy in Hindi) और एक युवा पोर्टल (youth portal) की शुरुआत की है। राज्य युवा नीति का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है. आपको बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह भी कहा गया कि राज्य स्तरीय युवा आयोग 5 अप्रैल तक पुनः संगठित किया जाएगा।

State Youth yuvaportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने कई छूटें प्रदान की गई हैं। उनमें से सबसे खास यह है कि राज्य में सभी निकलने वाली सरकारी भर्तियो के लिए अवेदन करने के लिए सिर्फ एक बार ही परीक्षा शुल्क केवल एक बार देना होगा। इसके मुख्यमंत्री के द्वारा यह भी कहा गया है जो छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं उनके लिए एमबीबीएस और बीडीएस के लिए प्रवेश के लिए एक अलग मेरिट सूची बनाई जाएगी । इस उद्देश्य के लिए कॉलेजों में 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी।

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री युवा कौशल अर्जन योजना के लागू होने की घोषणा (Mukhya Mantri Yuva Kaushal Arjan Yojana)की। इस योजना में युवाओं को सीखने और कमाने के आधार पर हर महीने कम से कम 8 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि यह भी एलान किया गया है कि अगले साल से एक युवा बजट भी बनाया जाएगा और हर साल खेलो एमपी युवा खेल आयोजित किए जाएंगे।

एमपी युवा निति – MP State Youth Policy 2023

योजना का नामएमपी युवा निति
राज्य/केंद्रमध्य प्रदेश
कब लागू की गई2023
उद्देश्ययुवाओं को रोजगार से
लाभार्थी देश के बेरोजगार युवा
अधिकारिक वेबसाइट (Official website)yuvaportal.mp.gov.in

राज्य युवा निति मध्य प्रदेश- State Youth Policy yuvaportal.mp.gov.in

  1. yuvaportal.mp.gov.in पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सरकारी योजनाओं, संसाधनों और नौकरी अपडेट (job update) प्रदान करना है। राज्य उम्मीदवार MP yuva Portal से स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी भी बिना किसी दिक्कत के प्राप्त कर सकते हैं।
  1. MP yuva Portal के माध्यम से छात्र अपने करियर के बारे में सलाह लेने के लिए शिक्षको से संपर्क कर सकते हैं।
  2. मुख्यमंत्री यह भी कहा कि sarkari naukri के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क एक बार देना होगा. इसका मतलब यह है कि एक साल में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए साल में एक बार आवेदन शुल्क ही लगेगा।
  3. State Youth Policy का उद्देश्य युवाओं में कौशल को बढावा देना है और उन्हें अधिक कॉर्पोरेट तैयार बनाना ।
  4. State Youth Policyके तहत, ‘Yuva aayog’ को पुनः संगठित किया जा सकता है। इस युवा आयोग में ऐसे लोग होंगे जो कि राज्य के युवाओं के लिए काम करेंगे।
  5. युवा नीति के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने ‘apparatus plan’ की शुरुआत की है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के द्वारा एक साल तक हर महीने 8000 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

आपको बता दें कि शुरुआत में इस योजना में केवल 1 लाख छात्रों को शामिल किया जायेगा, लेकिन धीरे-धीरे अधिक युवाओं को शामिल करने के लिए इसमें विस्तार किया जायेगा।

युवा नीति की शुरुआत क्यों की गई और इसके उद्देश्य (Rajya Yuva niti 2023 )

पिछले साल सीएम आवास पर युवा महापंचायत हुई थी। युवाओं ने रोजगार के अवसरों में युवाओं की मदद कैसे की जा सकती है, इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ अपने विचार साझा किए। यहीं से युवा नीति का विचार प्रस्फुटित हुआ।

इसके बाद शिवराज सिंह के निर्देश पर भाजपा युवा मोर्चा ने राज्य भर के लगभग 10,000 युवाओं से संपर्क किया – जिनमें कई शिक्षक, वकील, किसान, डॉक्टर, सीए और इंजीनियर शामिल थे और इसमें उनसे उनके सुझाव मांगे गए थे।

युवा नीति के लिए सुझाव

  1. एमपी एक कृषि आधारित राज्य है, पहला सुझाव सरकार से मांगा गया है- खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को स्टार्ट-अप का दर्जा दें, ताकि लाभ उठाया जा सके।
  2. राज्य में किसानों को प्रशिक्षित करने और कौशल जोड़ने के लिए गांवों में प्रशिक्षण शिविर लगाये जाने चाहिए ।
  3. जिन छात्रों ने 10 वी की परीक्षा पास की है उन्हें चयन के लिए काउंसलिंग और इसी तरह की करियर काउंसलिंग कक्षा 12वीं के छात्रों को मिलना चाहि।
  4. राज्य में सरकारी प्ले स्कूल (Govt Play School) स्थापित किये जाने चाहिए।
  5. राज्य में स्कूल और कॉलेज शिक्षा के लिए अलग जिलावार समिति होना चाहिए।
  6. ऐतिहासिक स्थलों पर टूरिस्ट गाइड के रिक्त पद ।
  7. प्रत्येक जिले में विशेष महिला पुलिस बल का गठन किया जाना चाहिए।
  8. शादी करके लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने वाले लडको को सख्त सजा।
  9. मध्य विद्यालय के छात्रों के लिए अनिवार्य संगीत, नृत्य और कला कक्षाएं।
  10. स्कूलों में लड़कियों को Good Touch और Bad touch के बारे में पढाया जाना चाहिए।

मध्य प्रदेश युवा पोर्टल क्या है (MP Yuva Portal Online Registration & Login)

युवा पोर्टल एक ऐसे वेबसाइट है जो कि मध्य प्रदेश की विभिन्न सरकारी योजनाओं, प्रयासों और संसाधनों से जुड़ने के लिए राज्य के युवाओं को कई तरह की सेवाएं और अवसर प्रदान करीत है । इस पोर्टल से युवा कई तरह के कौशल विकास कार्यक्रमों, रोजगार के अवसरों, उद्यमिता विकास, करियर मार्गदर्शन, छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

युवा पोर्टल एक प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से मध्य प्रदेश राज्य के युवा संसाधनों और समर्थन तक पहुंच सकते हैं और उन्हें अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल के लिए सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

एमपी युवा पोर्टल का उद्देश्य क्या है

युवा पोर्टल (yuvaportal.mp.gov.in) का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उनके कौशल, ज्ञान और समग्र विकास को बढावा देने के लिए मदद प्रदान और उन्हें सशक्त बनाना है।

युवा पोर्टल की मुख्य विशेषताएँ-

युवाओं के लिए योजनाएं :

युवा पोर्टल (yuvaportal.mp.gov.in )के माध्यम से राज्य के युवा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। युवा सभी तरह की जानकारी सही तरह से प्राप्त कर पाए इसलिए युवा पोर्टल को कई क्षेत्रों में बांटा गया है। इस पोर्टल में रोजगार नियोजन (Employment Placement), छात्रवृत्ति (Scholarship), कौशल विकास (Skill Development), प्रवेश (Admission), छात्रावास (Hostel), मासिक पेंशन (Monthly Pension), पुरस्कार (Awards) आदि शामिल हैं। आप इनमें भी सर्विस को सेलेक्ट करके पात्रता के अनुसार इससे संबंधित विभाग के पोर्टल पर जा सकते हैं। 

मेंटरशिप (mentorship)

MP Yuva Portal पर मेंटरशिप (mentorship) के माध्यम से युवा अपनी पसंद और जरूरत के क्षेत्र के अनुसार पोर्टल द्वाराचयनित मेंटर (Mentor) से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उम्मेद्वारो को युवा पोर्टल पर साइन अप (Sign Up) कर अपने डैशबोर्ड (Dashboard) पर जाना होगा।

चर्चा संवाद

आपको बता दें कि चर्चा संवाद के माध्यम से राज्य के युवा अपने विचारों एवं परामर्श राज्य सरकार के साथ शेयर कर सकते हैं। इस से वे मध्य प्रदेश राज्य के नीति निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं।

बता दें कि चर्चा/संवाद के 5 भाग है – ब्लॉग (Blog), इसके माध्यम से युवा देश- दुनिया के कई विषयों विशेषज्ञों की राय जान सकते हैं| युवा मध्य प्रदेश सरकार के युवा पोर्टल पर अगर कोई ब्लॉग लिखना चाहते है तो वे ईमेल के माध्यम से संपर्क भी कर सकते हैं| कते है और वार्ता के माध्यम से अपने नेत्रत्व को सुन सकते है| 

युवाओं की उपलब्धियां/ प्रेरणा:

मध्य प्रदेश के युवा निरंतर अपने क्षेत्रों में लगातार बड़ी कमियाबी प्राप्त कर रहें हैं। सरकार द्वारा लांच किये गए इस युवा पोर्टल के माध्यम से युवा अपनी कमियाबी को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं।

प्रदेश के युवाओं ने अपने क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित किये हैं। पोर्टल के माध्यम से सरकार उनके सराहनीय कार्यों को जन जन तक पहुंचना चाहती है।

राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करें

युवा पोर्टल (MP Yuva Portal) पर युवाओं सभी तरह की जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पोर्टल पर मध्य प्रदेश राज्य में वाले कार्यक्रमों की लिस्ट भी प्रदान की गई है। इस लिस्ट की मदद से युवा अपने पसंदीदा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इसके साथ ही उनका हिस्सा भी बन सकते हैं।

MP Yuva Portal Contact Details

पता: सुशासन भवन,भदभदा चौराहा,टीटी नगर,

भोपाल मध्य प्रदेश – 462003

Email ID – youthportalpmu@gmail.com

आपको बता दें कि यह युवा पोर्टल की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप एमपी युवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. Official Website yuvaportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश की अन्य सरकारी योजनाये

1 thought on “एमपी युवा पोर्टल 2023| MP Yuva Portal Online Registration & Login @ yuvaportal.mp.gov.in”

Leave a Comment

Index