MP Yuva Kaushal Kamai/ Arjan Yojana 2023 MP online Registration, एमपी युवा कौशल अर्जन/ कमाई 8000 रूपये योजना: मध्यप्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए MP Yuva Kaushal Arjan Yojana शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि यह योजना मध्य प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। एमपी युवा कौशल कमाई योजना को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के युवाओं की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है। आपको बता दें कि जो भी युवा इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें 1 साल तक हर महीने 8 हजार रुपए प्रदान किये जायेंगे। अगर आप मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई/अर्जन योजना के आवेदन, रजिस्ट्रेशन, योजना के उद्देश्य और लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये आपको इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।

Yuva Kaushal Kamai Yojana MP Online Registration 2023 Details in Hindi
Table of Contents
योजना का नाम (Yojana Name) | मुख्यमंत्री युवा कौशल अर्जन योजना |
राज्य (State Name) | मध्य प्रदेश |
योजना की शुरुआत (Launching Date) | 1 जुलाई 2023 |
लाभ (Benifits) | ट्रेनिंग व नौकरी |
लाभार्थी (beneficiary) | बेरोजगार युवा |
अधिकारिक वेबसाइट (Official website) | yuvaportal.mp.gov.in |
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई/ अर्जन योजना क्या है?
भोपाल में एमपी यूथ पंचायत 2023 कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” या युवा कौशल अर्जन योजना की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के इस ऐलान से प्रदेश के युवाओं में ख़ुशी की लहर है। क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं के कौशल, ज्ञान और समग्र विकास को बढ़ावा देकर उन्हें रोजगार प्रदान करना है।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत राज्य के चयनित युवाओं को ट्रेनिंग व नौकरी प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि अपनी इसट्रेनिंग के दौरान युवा को 8000 रुपए प्रति माह भी प्राप्त कर पाएंगे। आपको बता दें कि युवा इस योजना के तहत युवा अपनी पसंद और इक्छा के अनुसार सर्विस सेक्टर, समेत अन्य सभी सेक्टर में ट्रेनिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री युवा कौशल अर्जन 2023 योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2023 से होगी।
जो बच्चे काम सीखना चाहते हैं, उन सभी बच्चों के लिए पोर्टल पर 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है: CM#मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना #MPYouthMahapanchayat #युवा_कौशल_कमाई_योजना_MP pic.twitter.com/yuBFQbayDY
मुख्यमंत्री युवा कौशल अर्जन 8000 रूपये योजना का मुख्य उद्देश्य
एमपी युवा कौशल अर्जन योजना मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। क्योंकि मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहाँ पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है। प्रदेश में ऐसे स्थिति है कि पढ़े लिखे युवा 10 हजार की नौकरी के लिए भी दर दर भटक रहें हैं। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। मुख्यमंत्री युवा कौशल अर्जन योजना का मुख्य उद्देश देश के बेरोजगार और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। जब युवाओ को रोजगार प्राप्त होता तो वह आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनेंगे। अगर आप मध्य प्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के रजिस्ट्रेशन/ ऑनलाइन आवेदन के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पढना जारी रखें।
सीएम युवा कौशल कमाई /अर्जन योजना के लाभ
मध्य प्रदेश युवा कौशल/ अर्जन योजना के लाभ निम्न लिखित हैं।
- जो भी मध्य प्रदेश के युवा इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते है और चयनित होते है तो वे लोग अपने पसंद के क्षेत्र में ट्रेनिंग लेकर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रदेश के युवा अपनी पसंद के क्षेत्र जैसे आईटी, इंजीनियरिंग, सीए (संचार अनुप्रयोग), सीएस (कंप्यूटर विज्ञान), मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग, मीडिया, कला, कानून और इलेक्ट्रॉनिक आदि क्षेत्रो में ट्रेनिंग प्राप्त करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
- युवा जो भी क्षेत्र चयन करते हैं उसमे उन्हें 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और इस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने 8000 रूपये दिए जायेंगे।
- इस ट्रेनिग से यवाओं में कौशल का विकास होगा और उनके लिए नये नये रोजगार के रास्ते भी खुल जायेंगे।
MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Documents, Registration/ Online Apply Details
Important Documents
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैनकार्ड (PAN card)
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र (domicile certificate)
- बैंक खाता नंबर (bank account number)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- मार्कशीट (marksheet )
पात्रता (Eligibility)
- एमपी युवा कौशल अर्जन योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरुरी है.
- यह योजना मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए है, इसलिए इस योजना के तहत बेरोजगार युवा ही पात्र हैं.
- इस योजना के तहत रोजगार या किसी नौकरी या व्यापार से जुड़े युवा लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं.
- उम्मीदवार ने अपनी पढ़ाई पूरी की होना चाहिए.
MP Yuva Kaushal Kamai Yojana Online Registration/ Application Details
रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
एमपी युवा कौशल अर्जन योजना को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरू हो हो जायेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट या CSC सेंटर रजिस्ट्रेशन का र्स्कते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 जुलाई 2023 से योजना को शुरू कर दिया जायेगा। जो भी उम्मीदवार इसमें चयनित किये जायेंगे उन्हें उनके पसंदिता क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी और 8000 रूपये हर महीने एक साल तक दिए जायेंगे।
MP Yuva Kaushal Kamai Yojana FAQ-
युवा कौशल कमाई योजना किसके लिए है?
यह योजना मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए है, जिसका उद्देश्य उन्हें रोजगार से जोड़ना है।
एमपी युवा कौशल कमाई योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू किये जायेंगे?
इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरू किये जायेंगे।
मध्यप्रदेश युवा कौशल कमाई योजना के तहत कितने रूपये प्रदान किये जायेगे?
इस योजना में छनित बेरोजगार युवाओं को 1 साल के लिए हर महीने 8000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।
2 thoughts on “MP Yuva Kaushal Kamai Yojana: मध्यप्रदेश के युवा कौशल कमाई योजना में हर महीने 8 हजार रुपए पाए”