राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर और कन्डक्टर के 7500 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन

राजस्थान रोडवेज बस कन्डक्टर भर्ती 2023 कब आयेगी? ये प्रश्न ज्यादातर उम्मीदवारों के मन में उठता है रोडवेज मार्जिन में 9,485 पद हैं इनमे से 2415 पद खाली पड़े हैं ड्राईवर के 5,250 पद खाली हैं वर्तमान में राजस्थान रोडवेज में परिचालक की कमी चल रही है राजस्थान रोडवेज में ड्राईवर और प्रतिनिधि के अलावा अन्य 9,404 पद भी खाली हैं।

जिनमें वर्तमान में 3,570 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से इसका संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है वर्तमान में राजस्थान रोडवेज में 7500 पदों पर भर्ती कराने की तैयारियां शुरू की जा चुकी है जल्द ही Rajasthan Roadways Bus conductor bharti 2023 Notification जारी कर दिया जायेगा।

Rajasthan Roadways Vacancy 2023, Roadways Driver

Rajasthan Roadways Bharti 2023 Overview

Organization DepartmentRajasthan State Road Transport Corporation (RSRTC)
Post NameDriver, Conductor & Others Post
No. Of Vacancies7500+
Qualification12th pass
Notification Release DateComing Soon
Application Start DateComing Soon
Application Last DateAvailable Soon
Salary/pay scaleRs.27,500/- To Rs.38,700/-
Mode of ApplyOnline
Job LocationRajasthan
Official Website@transport.rajasthan

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 Notification in hindi pdf

राजस्थान रोडवेज भर्ती परीक्षा 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है जिसके इंतजार में बहुत से उम्मीदवार सालों से इंतजार कर रहे हैं। उन सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी की बात ये है कि ये रोडवेज भर्ती 2023 अब जल्दी ही होने जा रही है रोडवेज विभाग द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 10,000 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

रोडवेज बसों में पिछले 8 साल से कोई भर्ती नहीं हुई है जिससे उम्मीदवारों का रोडवेज ड्राइवर और परिचालक भर्ती आने का इंतजार खतम ही नहीं हो रहा था लेकिन अब जल्द ही रोडवेज भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का ये लम्बा इंतजार खतम होने वाला है। उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी Rajasthan roadways Vacancy 2023 के रूप में जल्द ही मिलने वाली है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Rajasthan Roadways Vacancy 2023

RSRTC Rajasthan Roadways Bharti 2023 के ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक सूचनाएं, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है। राजस्थान रोडवेज में लगभग पिछले 8 वर्षों से कोई भी भर्ती आयोजित नहीं करवाई गई है वही राजस्थान रोडवेज के पुराने कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं जिसके कारण राजस्थान रोडवेज में कर्मचारियों की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है।

अब रोडवेज विभाग द्वारा जल्द ही नए रोडवेज कर्मचारियों की भर्ती कराईं जायेगी जिससे राजस्थान रोडवेज में नए कर्मचारी आएंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। राजस्थान रोडवेज में कितने पदों पर भर्ती आयोजित की जायेगी जिसके लिए अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन कुल पदों की संख्या सम्भावित 5000 के लगभग होगी।

  • 03 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव

Roadways Bus conductor bharti 2023 Qualification

  • 10वीं पास
  • कन्डेक्टर लाइसेंस

RSRTC Roadways Vacancy 2023 other posts Qualification

  • 10वीं पास

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 Vacancy Details

junior engineer group B165 post
Junior Law Officer42 post
Junior Accountant230 post
stenographer25 post
assistant traffic inspector133 post
deputy store inspector120 post
computer managers96 post
Junior Assistant279 post
Artisan Grade 3rd1817 post
Roadways Bus conductor2789 post
Roadways Bus Driver1502 post
Roadways other Posts135 post
Total No. Of Vacancies7,733 post

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 Application Fees (आवेदन शुल्क)

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क वर्ग अनुसार निर्धारित किया गया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

GEN/OBC/EWSRs.450/-
SC/ST/PWD/FemalesRs.350/-
 Fees Payment ModeONLINE
Fees can be paid from any of these – credit card/debit card/upi

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

अगर आपको इन में कुछ कमी लगी हो तो वह भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इसके अलावा आपके दिल की कोई बात हो तो वह भी हमें कमेंट में जरूर बताएं हो सकता है।

1 thought on “राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर और कन्डक्टर के 7500 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन”

Leave a Comment