Questions from festival of Uttarakhand in Hindi: अगर आप उत्तराखंड में आयोजित होने वाले विभिन्न कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं. यहाँ पर हम आपको उत्तराखंड के प्रमुख त्योहारों, संगीत और मेले से संबंधित प्रश्न शेयर करने जा रहें हैं जो विभिन्न कम्पटीशन एग्जाम में पूछे जा सकते हैं.
उत्तराखंड भारत का एक धार्मिक राज्य है जहां सुंदरता की कोई कमी नहीं है. उत्तराखंड के लोग सभी त्योहारों को मनाते हैं जबकि यहां कई मेलों का आयोजन किया जाता है। यहाँ पर विभिन्न रीति-रिवाजों के लोग रहते हैं जिन्होंने यहाँ की संस्कृति को आज भी जीवित रखा है। आइये अब जानते हैं उत्तराखंड के प्रमुख त्योहारों, मेलों और संगीत से जुड़े प्रश्नों को.
Question: 1. गढ़वाल-पेंटिंग से इनमे से किस प्रसिद्ध नाम का संबंध है?
(A) तुलसी राम
(B) बालक रामी
(C) मोला राम
(D) मंगत राम
Answer: (C) मोला राम
Question: 2. हरेला क्या है?
(A) एक फल
(B) सब्जी
(C) जगह
(D) त्योहार
Answer: (D) त्योहार
Question: 3. उत्तराखंड का ‘हरेला’ उत्सव किससे संबंधित है ?
(A) वृक्षारोपण
(B) पशुपालन
(C) लोक नृत्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (A) वृक्षारोपण
Question: 4. उत्तरांचल में बच्चे के कल्याण के लिए निम्नलिखित में से कौन सा उत्सव मनाया जाता है?
(A) खटरूवा
(B) हरेला
(C) भितौली
(D) बिरुडिया
Answer:
(C) भितौली
Question: 5. झाल, विन्नई, दमामा, मूर्यो हैं?
(A) गढ़वाली के मंदिर
(B) कुमाऊं के संगीत वाद्ययंत्र
(C) लद्दाख के पर्वत शिखर
(D) अरुणाचल की नदियां
Answer: (B) कुमाऊं के संगीत वाद्ययंत्र
Question: 6. निम्न में से कौनसा सा लोक नृत्य तब किया जाता है जब एक नवविवाहित लड़की पहली बार गढ़वाल क्षेत्र में अपने पैतृक घर आती है?
(A) थाडिया
(B) झुमैलो
(C) जगरो
(D) चांटुला
Answer: (A) थाडिया
Question: 7. इनमें से कौन-सा एक उत्तराखंड का नृत्य नहीं है?
(A) थाडिया
(B) तेरहताली
(C) Clanchari
(D) जगरो
Answer: (B) तेरहताली
Question 8. उत्तरांचल के प्रसिद्ध लोक गीत ‘बेडु पाको बारा मासा’की धुन किसके द्वारा रची गई थी?
(A) स्वर्गीय बृजेंद्र लाल शाह
(B) स्वर्गीय सुमित्र नंदन पंतो
(C) स्वर्गीय सुश्री महादेवी वर्मा
(D) स्वर्गीय रवींद्र नाथ टैगोर
Answer: (A) स्वर्गीय बृजेंद्र लाल शाह
Question: 9. उत्तरांचल की महिलाएं तिलहरी नामक आभूषण धारण कहा पर करती हैं?
(A) हाथ
(B) गर्दन
(C) फीट
(D) नाक
Answer: (B) गर्दन
Question 10. ‘बगवाल मेला’ किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
(A) देवीधुरा
(B) चंपावत
(C) बागेश्वर
(D) लोहाघाटी
Answer: (A) देवीधुरा
Also check: Uttarakhand Gk Questions in Hindi