MP Vyapam Group 4 Syllabus 2023 For Assistant Gr III, Stenographer, Steno Typist, Data Entry Operator Grade 4: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ग्रुप 4 लिखित परीक्षा 2023 के लिए सभी विषयों के लिए पूरा MP Vyapam Group 4 Syllabus 2023 यहाँ दिया गया है। इस लेख की मदद से आप एमपीपीईबी ग्रुप 4 एग्जाम Syllabus 2023 प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर हमने सभी विषयों सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य बुद्धि के लिए सिलेबस नीचे दिया है। अगर आप लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस यहाँ दिए गए सभी टॉपिक को चेक कर लें। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा जल्द ही लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी जल्दी से जल्दी शुरू करनी होगी। तभी वे परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। इस लेख में हमने MP PEB Assistant Group 4 Syllabus 2023 के अलावा MP Vyapam Group 4 Exam Pattern 2023 भी दिया है।
MP Vyapam Group 4 Syllabus 2023: Details
Name of Department
Madhya Pradesh Professional Examination Board
Posts Name
Assistant Gr III, Stenographer, Steno Typist, Data Entry Operator Grade 4th
Total Posts
2714
Jobs Location
Madhya Pradesh
Category
Syllabus and Exam Pattern
Official Website
peb.mp.gov.in
MP Vyapam Group 4 Syllabus 2023 की मदद से सभी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी शुरू कर पाएंगे। जो भी उम्मीदवार परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना चाहते हैं और यह नौकरी हासिल करना चाहते हैं उनकी मदद करने के लिए हमने इस लेख में पूरा सिलेबस प्रदान कर रहें हैं। इस पोस्ट के नीचे, उम्मीदवार MP Vyapam Group 4 Exam Syllabus 2023 PDF लिंक भी देख सकते हैं। लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार सिलेबस PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि MPPEB Group 4 Syllabus 2023 को अच्छी तरह से चेक करें। क्योंकि लिखित परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की अगली स्टेज में शामिल हो पाएंगे।
MP Vyapam Group 4 Exam Pattern 2023:
यहाँ पर हमने MP Vyapam Group 4 Exam Pattern 2023 दिया है जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वे लोग लोग नीचे दिए गए टेबल से परीक्षा का पैटर्न चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इस पेपर को करने के लिए आपको 2 घंटे दिए जायेंगे। इस परीक्षा में कोई भी negative marking नहीं होगी।
Subject
No.of Question
Marks
General Maths
17
17
Aptitude
17
17
General English
17
17
General Hindi
17
17
General Knowledge
17
17
Computer Knowledge
15
15
Total
100
100
MP Vyapam Group 4 Assistant Gr III, Stenographer, Steno Typist, Data Entry Operator Grade 4 Syllabus 2023 PDF
नीचे हमने MP PEB Group 4 Exam 2023 में शामिल होने वाले सभी विषयों का सिलेबस दिया है। आप नीचे दिए गए सभी सब्जेक्ट के टॉपिक को चेक करे और उसके अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें। अगर आप सिलेबस को pdf में डाउनलोड करना चाहते हैं इस पेज के अंत में दी गई लिंक पर क्लिक करें।
FreshersCloud के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं, यहाँ पर हम हिंदी में कैरियर, सिलेबस, GK के सवाल, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी साझा करते है। आप सभी का FreshersCloud.in से जुड़ने के लिए दिल से धन्यवाद्।