MP GK Questions for Competitive Exams in Hindi: मध्य प्रदेश की हर परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्न

MP GK Questions in Hindi 2023: अगर आप मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप एक दम सही जगह पर हैं। इस लेख में हम मध्य प्रदेश के विभिन्‍न प्रतियोगिता परीक्षा पूछे जाने वाले ऐसे प्रश्नों को शेयर कर रहे हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे और लाने में मदद करेंगे। अगर मध्य प्रदेश में होने वाली पटवारी, पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, या अन्य किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार इस पेज पर दिए गए प्रश्नों को अवसर पढ़ना चाहिए। यहां पर हम आपके साथ मध्य प्रदेश जीके के प्रश्नों को उत्तर के साथ शेयर कर रहे हैं।

MP GK Questions for Competitive Exams in Hindi

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न- MP GK Questions for Competitive Exams in Hindi

Question: कालिदास सम्मान समाहरोह की शुरुआत कब हुई थी?

Answer: 1980-81 में

Question: कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

Answer: साहित्य क्षेत्र

Question: कालिदास सम्मान में विजेता को कितने रूपये का उपहार दिया जाता है?

Answer: 1 लाख रुपये

Question: कुमार गंधर्व कौन थे?

Answer: गायक

Question: कुमार गंधर्व की याद में कौनसा उत्सव मनाया जाता है?

Answer: कुमार गंधर्व महोसत्व

Question: रातापानी टाइगर रिज़र्व किस जिले में है?

Answer: रायसेन जिले में

Question: रातापानी टाइगर रिज़र्व कितने क्षेत्र को कवर करता है?

Answer: 823.84 वर्ग

Question: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है?

Answer: कान्हा टाइगर रिजर्व 

Question: बनास नदी का उद्गम किस राज्य से होता है?

Answer: राजस्थान के अरावली पहाड़ो से

Question: भगवान शिव का ओंकारेश्वर मन्दिर कहा पर स्थित है?

Answer: खंडवा जिले में

Question: मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है?

Answer: 308 लाख हेक्टेयर

Question: मध्य प्रदेश का पहला जीवाश्म राष्ट्रिय उद्यान किस जिले में स्थित है?

Answer: डिंडौरी

Question: फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस साल में हुई थी?

Answer: 1968 में

Question: इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित है?

Answer: भोपाल

Question: इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट जो कि भोपाल में स्थित है इसकी स्थापना किस वर्ष में हुई थी?

Answer:1985 में

Question: मध्य प्रदेश में कुल कितने टाइगर रिज़र्व हैं?

Answer: 6 टाइगर रिजर्व 

Question: श्री सिंगाजी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट किस किले में हैं?

Answer: खंडवा जिले

Question: श्री सिंगाजी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट किस बांध से पानी लेता है?

Answer: इंदिरा सागर बांध से

Question: श्री सिंगाजी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन का किया गया था?

Answer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा

Question: शरद जोशी अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है?

Answer:रिपोर्ट लेखन और हिंदी व्यंग्य

Question: शरद जोशी अवार्ड की शुरुआत कब हुई थी?

Answer:1992-93 में

Question: शरद जोशी अवार्ड में कितने रूपये का  पुरूस्कार दिया जाता है?

Answer: 1 लाख रुपये

Question: मध्य प्रदेश से राज्यसभा की कितनी सीट है?

Answer: 11 सीट

Question: लोकसभा की मध्य प्रदेश में कितनी सीट है ?

Answer: 29 सीट

Question: चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म कहाँ पर हुआ था?

Answer: भावरा गांव (वर्तमान में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में हैं)

Question: भीम राव आंबेडकर का जन्म कब हुआ था?

Answer:महू में

Question: अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म कहाँ पर हुआ था?

Answer: ग्वालियर

Question: विश्वनाथ प्रताप सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?

Answer: इलाहाबाद

Question: एशिया की सबसे बड़ी सोयाबीन की फैक्ट्री मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित है?

Answer: उज्जैन

Question: मध्य प्रदेश के पहले मुख्य न्यायधीश थे।

Answer: जस्टिस एम हिदायतुल्लाह 

Question: मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री का नाम क्या है?

Answer: रविशंकर शुक्ल

Question: 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश का लिंगानुपात कितना है?

Answer: 931

Question: ‘पुष्प की अभिलाषा’ के रचियता कौन है?

Answer: माखनलाल चतुर्वेदी

Question: मोहम्मद समीर दाद किस खेल के खिलाड़ी थे?

Answer: हॉकी

Question: क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौनसा है?

Answer: दतिया

Question: अहिरे, सतिरे मध्य प्रदेश की किस जनजाति के नृत्य हैं?

Answer: भरिया जनजाति

Question: भगोरिया नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?

Answer: भील जनजाति

Question: बीना रिफायनरी  किन कंपनी के द्वारा शुरू की गई थी?

Answer:भारत पेट्रोलियम और ओमान आयल

Question:बीना रिफायनरी को  किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

Answer:साल 2011

Question: ग्वालियर किले का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?

Answer: राजा सूर्यसेन

Question: किस वर्ष में ग्वालियर किले का निर्माण किया गया था?

Answer: 727 में

Question: कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम मध्य प्रदेश के किस शहर में स्थित है?

Answer: ग्वालियर

Question: मध्य प्रदेश के किस स्टेडियम में फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने विश्व का पहला दोहरा शतक लगाया था?

Answer: कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम

Question: “राखी की चुनौती” की रचना किसकी है?

Answer:सुभद्रा कुमारी चौहान

Question: आल इंडिया रेडियो की शरुआत किस शहर से हुई थी?

Answer: इंदौर

Question: सबलगढ़ का किला के किस जिले में स्थिति है?

Answer: मुरेना

Question:सबलगढ़ किले का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था?

Answer:करोली के राजा गोपाल सिंह

Question: उस्ताद आमिर खान किस क्षेत्र से संबंधित है?

खयाल गायन

Leave a Comment