MP Gk Question for ITI TO Exam in Hindi: इस लेख में हम मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान (MP GK Questions in Hindi For ITI TO Exam) के प्रश्न शेयर करने कर रहें हैं जो मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली MP PEB ITI Training Officer Exam में पूछे जा सकते हैं. अगर आप भी मध्यप्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आपको एक बार अवश्य इन प्रश्नों को पढना चहिये. मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले सभी कम्पटीशन एग्जाम में मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान के प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप MP PEB ITI Training Officer Exam को क्लियर करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में दिए गए प्रश्नों को अवश्य तैयार करना चाहिए.

MP ITI TO GK Questions in hindi
1. मध्य प्रदेश का राजकीय पक्षी का क्या नाम है?
A) गिद्ध
B) गौरै
C) फ्लाईकैचर
D) पेकॉक
उत्तर C) इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर
2. मध्य प्रदेश के राज्य पशु का क्या नाम है?
A) शेर
B) हिरण
C) बरसिंघा
D) टाइगर
उत्तर C) बरसिंघा
3. मध्य प्रदेश के राजकीय पुष्प का क्या नाम है?
A) लिलियम कैंडिडम
B) सूर्य फूल
C) गुलाब
D) मैरीगोल्ड
उत्तर a) लिलियम कैंडिडम
4. मध्यप्रदेश के राज्य वृक्ष का क्या नाम है?
A) अशोक
B) पाम
C) आम
D) बरगद
उत्तर d) बरगद
5. मध्य प्रदेश की राज्य मछली का क्या नाम है?
A) रोहू
B) महाशीर
C) शिम्पा
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B) महाशीर
6. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रसिद्ध ‘कालिदास सम्मान’ निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?
A) शास्त्रीय संगीत
B) शास्त्रीय नृत्य
C) रंगमंच
D) ये सभी
उत्तर B) ये सभी
7. उज्जैन कुंभ मेला किस नदी तट पर आयोजित किया जाता है.
A) गंगा
B) क्षिप्रा
C) यमुना
D) ताप्ती
उत्तर B) क्षिप्रा
8. खंडवा जिले में स्थित ताप विद्युत संयंत्र का क्या नाम है?
A) मदीखेड़ा थर्मल पावर प्लांट
B) दादा धुनीवाले थर्मल पावर प्लांट
C) शिप्रा थर्मल पावर प्लांट
D) कालिदास थर्मल पावर प्लांट
उत्तर D) दादा धुनीवाले थर्मल पावर प्लांट भारतीय
9. मध्य प्रदेश का ‘मदीखेड़ा बांध’ किस नदी पर बना है?
A) सिंध नदी
B) तवा नदी
C) बेतवा नदी
D) जोहिला नदी
उत्तर a) सिंध नदी
10. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) छत्तीसगढ़
D) मध्य प्रदेश
उत्तर D) मध्य प्रदेश
11. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में मुख्य रूप से कौन सा लोक गीत गाया जाता है?
A) कुचिपुड़ी
B) कटखी
c) भर्तृहरि
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर C) भर्तृहरि।
12. मध्य प्रदेश की किन पहाड़ियों को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहा जाता है?
A) मांधाता
B) पंचमढ़ी
C) अमरकंटक
D) जयपुर
उत्तर B) पंचमढ़ी
13. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर?
A) इंदौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) उज्जैन
उत्तर a) इंदौर
14. मध्यप्रदेश का उपनाम क्या है?
A) उगते सूरज की भूमि
B) दुनिया का दिल
C) हार्ट ऑफ इंडिया
D) बाघों की भूमि
उत्तर c) हार्ट ऑफ इंडिया
15. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान क्या है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
उत्तर B) दूसरा
क्षेत्रफल 308,252 किमी2
16. जनसंख्या की दृष्टि से मध्य प्रदेश का स्थान क्या है? [जनगणना 2011]
A) 5वां
B) चौथा
C) 6 वां
D) तीसरा
उत्तर A) 5 वां
17. मध्य प्रदेश की सीमा निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ लगती है?
A) गुजरात
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) ये सभी
उत्तर D) इन सभी
18. मध्य प्रदेश में कौनसा खनिज सबसे अधिक पाया जाता है?
A) कॉपर
B) हीरा
C) जिंक
D) A और B दोनों
उत्तर D) A और B
19. उज्जैन ने किस राज्य की राजधानी के रूप में कार्य किया?
A) मालवा
B) करुशा
C) अवंती
D) दशरना
उत्तर C) अवंती
20. पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने निम्नलिखित में से किस राजा को हराया था?
A) हेमू
B) अशोक
C) शिवराजी
C) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर a) हेमू।
21. किस युद्ध के बाद अंग्रेजों ने मध्य प्रदेश के क्षेत्र पर अधिकार कर लिया?
A) पानीपत की लड़ाई
B) आंग्ल-मराठा युद्ध
C) मार्था युद्ध
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B) तीसरे आंग्ल-मराठा युद्ध के बाद
22. मध्य प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?
A) उष्णकटिबंधीय
B) उपोष्णकटिबंधीय
C) भूमध्यरेखीय
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर B) उपोष्णकटिबंधीय
23. प्रसिद्ध स्तूप सांची सम्राट द्वारा बनवाया गया था?
A) अकबर
B) बलबन
C) लोदी
D) अशोक
उत्तर D) अशोक
24. निम्नलिखित में से कौन सा टाइगर रिजर्व रायसेन जिले में है?
A) बोरी प्राकृतिक रिजर्व,
B) केन घड़िया
C) घाटीगांव
D) रातापानी
उत्तर D) रतनपानी
25. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस पुरस्कार में सर्वोच्च पुरस्कार राशि शामिल है?
A) कबीर सम्मान
B) तानसेन सम्मान
C) महात्मा गांधी पुरस्कार
D) लता मंगेशकर पुरस्कार
उत्तर V) महात्मा गांधी पुरस्कार
26. मध्य प्रदेश में ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के कितने स्टेशन मौजूद हैं?
A) चार
B) पांच
C) छह
D) सात
उत्तर B) पांच
27. ‘ऑल इंडिया रेडियो’ सेवाएं मध्य प्रदेश के किस शहर से शुरू हुई हैं?
A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
उत्तर B) इंदौर
28. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?
A) पल
B) तीसरा
C) पहला
D) चौथा
उत्तर A) दूसरा
29. मध्य प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में ‘पनबिजली’ का कुल हिस्सा कितना है?
A) 917.5 मेगावाट
B) 955.5 मेगावाट
C) 988 मेगावाट
D) 1050 मेगावाट
उत्तर A) 917.5MW
30. मध्य प्रदेश में कितनी बार ‘राष्ट्रपति शासन’ लगाया गया है?
A )एक
B) दो
C) तीन
D) चार
उत्तर C) तीन
31. निम्न में से किसे मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है?
A) सिंगरौली
B) शहडोल
C) रीवा
D) इंदौर
उत्तर a) सिंगरौली
32. राज्यसभा में मध्य प्रदेश के लिए कितनी सीटें आवंटित हैं?
A) 9
B) 10
C) 11
D) 12
उत्तर C) 11
33. कछवाहा राजपूतों की राजधानी ‘सिहोनिया’ मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) मुरैना
B) ग्वालियर
C) भिंड
D) श्योपुर
उत्तर A) मुरैना
44. मध्य प्रदेश का कौन सा जिला गुजरात राज्य के साथ सीमा शेयर करता है?
A) अलीराजपुर और झाबुआ
B) झाबुआ और बड़वानी
C) रतलाम और धारो
D) बड़वानी और अलीराजपुर
उत्तर A) अलीराजपुर और झाबुआ
35. मध्य प्रदेश में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान किस स्थान पर स्थित है?
A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर
उत्तर A) भोपाल
44. SPMCIL का करेंसी नोट प्रेस (CNP), मध्य प्रदेश में कहाँ स्थित है ?
A) होशंगाबाद
B) देवास
C) नेपानगर
D) इंदौर
उत्तर B) देवास
37 ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय’ मध्य प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
A) ग्वालियर
B) भोपाल
C) इंदौर
D) जबलपुर
उत्तर B) भोपाल
1 thought on “MP Gk Question for ITI TO Exam in Hindi: मध्यप्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न”