मध्य प्रदेश वनरक्षक सिलेबस 2023- MP Forest Guard Syllabus & Exam Pattern - Freshers Cloud

मध्य प्रदेश वनरक्षक सिलेबस 2023- MP Forest Guard Syllabus & Exam Pattern

MP Forest Guard Syllabus 2023 in Hindi: क्या आप लोग MP PEB वनरक्षक (फॉरेस्ट गार्ड) भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं या कर चुकें हैं तो आप एक दम सही जगह है. इस आर्टिकल में हमने “एमपी वनरक्षक सिलेबस 2022” के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर MP forest guard syllabus और exam pattern जारी कर दिया है. हमने इस पेज पर ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी लेकर वनरक्षक की तयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध करवाई है. इसके अलावा हमने इस पेज पर मध्य प्रदेश फारेस्ट भर्ती का सिलेबस भी शेयर किया है.

MP Forest Guard Syllabus & Exam Pattern 2022-2023

एमपी वनरक्षक फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022 (MP Van Rakshak Syllabus 2022)

विभाग का नाम (Organization Name)Madhya pradesh professional Written Exam board (MP PEB)
पद का नाम (Post Name)वनरक्षक (Forest Guard)
केटेगिरी (Category)Syllabus
चयन प्रक्रिया (Selection Process)Written Exam
जॉब लोकेशन (Job Location)Madhya Pradesh
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Site)Peb.mp.gov.in

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने वनरक्षक की अधिसूचना के साथ एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया है. इस लेख में हमने सिलेबस के टेबल में टेस्ट पैटर्न भी दिया किया है. आप इस पोस्ट में नीचे दी गई टेबल में एग्जाम पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. MP PEB फ़ॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022 का उपयोग करके सभी विषयों और उनके टॉपिक के बारे में पूरा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी.

एमपी फॉरेस्ट गार्ड 2023 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करें (MP Vanrakshak Syllabus Download in PDF Format)

इस सेक्शन से आप MP Vanrakshak Syllabus को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं. मध्य प्रदेश व्यावसायिक लिखित एग्जाम बोर्ड (MP PEB) लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन के हिसाब से मेरिट लिस्ट तैयार करेगा. इसलिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में अच्छे अंक लाना होगा. हम सभी प्रतियोगियों को यह सुझाव देते हैं कि परीक्षा की तिथि से पहले अपनी तैयारी पूरी अवश्य कर लें.

General Knowledge

सामान्य ज्ञानGeneral Knowledge
करंट अफेयर्स राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सभीCurrent Affairs National & International All
पर्यावरण के मुद्देंEnvironmental Issues
मप्र का भूगोलGeography Of MP
इतिहास (भारत और विश्व)History (India & The World)
भारतीय संविधानIndian Constitution
भारतीय अर्थव्यवस्थाIndian Economy
भारतीय भूगोलIndian Geography
भारतीय राजव्यवस्थाIndian Polity
विज्ञान प्रौद्योगिकीScience & Technology

General Math

डेटा व्याख्याData Interpretation
क्षेत्रमितिMensuration
मिश्रण और आरोपMixtures & Allegations
संख्या प्रणालीNumber Systems
पाइप और टंकीPipes & Cisterns
युगों पर समस्याएंProblems on Ages
लाभ हानिProfit & Loss
अनुपात और अनुपातRatios & Proportions
समय और दूरीTime & Distance
कार्य समयTime & Work

English

Active & Passive Voice
Direct & Indirect Speech
Fill in the Blanks
Idioms & Phrases
One Word Substitution
Tenses
Transformation of Sentences

Hindi

पर्यायवाची शब्द
शब्दों के स्त्री लिंग
संधि विच्छेद
समानार्थी शब्द
बहु वचन
किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
विलोमार्थी शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
मुहावरा व उनका अर्थ
रचना एवं रचयिता इत्यादि|
वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप

एमपी पीईबी वन रक्षक परीक्षा पैटर्न (MP Van rakshak Exam Pattern 2023)

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश वनरक्षक (वन रक्षक) पद के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहें हैं वे लोग नीचे दिए गए टेबल से परीक्षा पैटर्न को चेक करे लें। MP PEB फ़ॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022 के साथ हमने यहाँ पर MP Van rakshak Exam Pattern 2023 नीचे टेबल में दिया है. यहाँ पर आप परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

PartsSubjectQuestionsMarks
1.
2.
3.
4.
5.
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
सामान्य हिंदी (General Hindi)
अंग्रेजी (English)
गणित (Maths)
सामान्य विज्ञान (Science)
100100
Total 100100

Also check: GK Question For MP Forest Guard Exam Click Here

1 thought on “मध्य प्रदेश वनरक्षक सिलेबस 2023- MP Forest Guard Syllabus & Exam Pattern”

Leave a Comment