Gk Questions for MP Jail Prahari Exam in Hindi: मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न - Freshers Cloud

Gk Questions for MP Jail Prahari Exam in Hindi: मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न

MP jail Prahari Exam GK MCQ: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडलके द्वारा जेल प्रहरी की परीक्षा फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. अगर अपने भी मध्य प्रदेश जेल प्रहरी के लिए आवेदन किया है तो यह लेख आपके बेहद काम का है. इस लेख में हम आपके साथ MP jail Prahari परीक्षा के लिए उपयोगी GK question शेयर करने जा रहें हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में बेहद मदद करेंगे. इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार इन प्रश्नों को अवश्य चेक कर लें.

MP Jail Prahari Exam GK Question in Hindi

MP Jail Prahari Exam GK Question in Hindi

Q. आपदा प्रबंधन संस्थान (DMI) की स्थापना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष ____ में की गई थी

Ans. 1987

Q. मध्य प्रदेश के उस शहर का नाम बताइए जहाँ प्रतिवर्ष ध्रुपद समारोह आयोजित किया जाता है।

Ans. भोपाल

Q. महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में निर्मित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का नाम बताइए।

Ans. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

Q. 1931 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में मौलिक अधिकारों और आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प को अपनाया गया था?

Ans. कराची

Q. मध्य प्रदेश सरकार ने 2018 राष्ट्रीय कालिदास सम्मान किसे प्रदान किया?

Ans. अंजलि इला मेनन

Q. नई दिल्ली में लोटस टेंपल किस धर्म का पूजा स्थल है?

Ans. बहाई

Q. मध्य प्रदेश राज्य के राज्य आनंद संस्थान के सामान्य निकाय के अध्यक्ष कौन हैं?

Ans. राज्य के मुख्यमंत्री

Q. ‘दीप से दीप जले’ के लेखक कौन हैं?

Ans. माखनलाल चतुर्वेदी

Q. निम्नलिखित में से किसे भारत का ‘मेट्रो मैन’ कहा जाता है?

Ans. श्री ई. श्रीधरन

Q. बैरन द्वीप, भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है:

Ans. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

Q, चारमीनार भारत के किस शहर में स्थित है?

Ans. हैदराबाद

Q. पश्चिम बंगाल में हावड़ा ब्रिज निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है?

Ans. हुगली

Q. स्मार्ट सिटीज मिशन (एससीएम) वर्ष _____ में लॉन्च किया गया था

Ans. 2015

Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGC) ने 21 जून को घोषित किया है

Ans. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Q. प्रतिष्ठित पर्यटक स्थल विकास परियोजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में विकास के लिए ________ का चयन किया गया है।

Ans. खजुराहो

Q. ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ का विचार निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत आता है?

Ans. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

Q. 2018 में मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?

Ans. श्रीदेवी

Q. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

Ans. भोपाल

Q. 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ______ था

Ans. शांति के लिए योग

Q. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ स्थित है_

Ans. असम

यह भी पढ़ें: Gk Questions For Mp Patwari Exam Click Here

1 thought on “Gk Questions for MP Jail Prahari Exam in Hindi: मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न”

Leave a Comment