Indian Festival GK Quiz Question And Answers: in Hindi: भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर त्योहारों की कोई कमी नहीं है. यहाँ पर हर राज्य में विभिन्न धर्म और जाति के लोग रहते हैं जिसकी वजह से यहाँ पर कई तरह के त्यौहार मनाये जाते हैं. होली दिवाली और दशहरा ऐसे त्यौहार है जो पूरे देश में बड़ी ही धूम धाम से मनाये जाते हैं. लेकिन भारत के विभिन्न राज्यों अपने कुछ खास त्यौहार भी हैं जो उस राज्य में निवास करने वाली जनजातियों के द्वारा मनाये जाते हैं. अगर आप किसी भी कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो यह लेख आपके बहुत काम का है. इस लेख में हम भारत के विभिन्न राज्यों में मनाये जाने वाले त्योहारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर कर रहें हैं जो किसी भी कम्पटीशन एग्जाम में आपके अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे. तो आइये जानते हैं भारत के विभिन्न त्योहारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में.

भारत के राज्यों के प्रमुख त्यौहार से पूछे जाने वाले प्रश्न (Festival GK Quiz Question And Answers in Hindi)
Question: डेक्कन महोत्सव या दक्कन उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
Answer: आंध्र प्रदेश
Question: लोसर त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?
Answer: अरुणाचल प्रदेश
Question: बस्तर दशहरा किस राज्य का एक प्रमुख त्यौहार है?
Answer: छत्तीसगढ़
Question: सनबर्न फेस्टिवल कहा पर मनाया जाता है?
Answer: गोवा
Question: कच्छ उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
Answer: गुजरात
Question: बहू मेला भारत के किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
Answer: जम्मू और कश्मीर
Question: लोक-रंग उत्सव, तेजाजी और खुजराहों उत्सव भारत के किस राज्य के प्रमुख त्यौहार हैं?
Answer: मध्य प्रदेश
Question: इनमे से कौनसा मध्य प्रदेश का एक प्रमुख त्यौहार है?
Answer: लोक-रंग उत्सव
Question: खांसी फेस्टिवल कहा मनाया जाता है?
Answer: मेघालय
Question: दुर्गा पूजा किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?
Answer: पश्चिम बंगाल
Question: गणेश उत्सव किस राज्य प्रमुख उत्सव है?
Answer: महाराष्ट्र
Question: गोची उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
Answer: हिमाचल प्रदेश
Question: मिजोरम का एक प्रमुख उत्सव है?
Answer: चापचरकुट महोत्सव
Question: हॉर्नबिल फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है?
Answer: नागालैंड
Question: मोत्सू फेस्टिवल कहाँ मनाया जाता है?
Answer: नागालैंड
Question: मैसूर दशहरा कहाँ पर मनाया जाता है?
Answer: कर्नाटक
Question: नोंगक्रेम फेस्टिवल कहा पर मनाया जाता है?
Answer: मेघालय
Question: गणगौर किस राज्य का प्रमुख उत्सव है.
Answer: राजस्थान
Question: नाट्यांजलि महोत्सव कहाँ पर मनाया जाता है?
Answer: तमिलनाडु