distance learning se graduation kaise kare: डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन (distance learning graducation) एक ऐसी पढ़ाई होती है जो स्टूडेंट को बिना किसी कॉलेज गए बिना कम खर्च में अपनी शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने की अनुमति देती है। यह कोर्स ऑनलाइन या रिमोट मोड के माध्यम से ऑपरेट होता है जिसमें स्टूडेंट अपने पढ़ाई के समय, स्थान और आधार पर अपनी पढ़ाई सामग्री को एक्सेस कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग प्रक्रिया से ऐसे स्टूडेंट लाभ उठा सकते हैं जो लोग अपनी व्यस्त जीवनशैली के बीच भी अपनी academic activities को जारी रखना चाहते हैं। इसके अलावा, डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यह स्टूडेंट को न केवल उनके पढ़ाई में मदद करता है बल्कि यह उन्हें उन्हें इंटरनेट और अन्य तकनीकी सुविधाओं के साथ काम करने और आवश्यक ज्ञान प्राप्त करने में भी मदद करता है।

डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के फायदे क्या है?
Table of Contents
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के कई सारे फायदे हैं जैसे कि इसमें डिग्री करने से आपके पैसे और समय की बचत भी होती है। आपको अपनी शैक्षणिक डिग्री प्राप्त करने के किसी भी जगह और कहीं से भी अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। आप फ्लेक्सिबल रहते हुए अपनी academic activities को ऑपरेट कर सकते हैं और इससे आपके आध्यात्मिक और व्यावसायिक विकास में भी मदद मिलती है। इसके साथ ही आप इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए अपनी educational material को भी एक्सेस कर सकते हैं जो अपनी पढ़ाई में काफी मदद करता है।
डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने की कोई भी आयु सीमा नहीं होती। आप इससे किसी भी उम्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं। अगर आप कही भी जॉब कर रहें हैं और आपको अपनी जॉब में promotion के लिए कोई हाई एजुकेशन की जरूरत है तो ऐसे में डिस्टेंस लर्निंग बहुत उपयोगी साबित होता है। आप अपनी जॉब को जारी रखते हुए भी अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के नुकसान क्या है?
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के नुकसानों कोई खास नहीं है। लेकिन आप इससे पढाई करते हैं तो आप रेगुलर कॉलेज की तरह छुट्टियों और उत्सवों आनंद नहीं ले सकते है। ऐसे छात्र इस पढ़ाई से उब सकते हैं जिन्हें कॉलेज जाना पसंद होता है। क्योंकि बहुत लोगो को एक ही स्थान पर एक कमरे में अकेले बैठकर पढ़ाई करना उबाऊ लग सकता है।
इंटरनेट में दिक्कत या कोई अन्य टेक्निकल फाल्ट अपनी पढ़ाई में रुकावट का कारण भी बन सकता है। लेकिन फिर भी कई छात्र डिस्टेंस लर्निंग को उसके समय और स्वतंत्रता के साथ बहुत उपयोगी मानते हैं। वहीँ कई छात्रों को कॉलेज न जाना अखरता है।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन को मान्यता
आजकल दुनिया में डिस्टेंस लर्निंग काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि लोग जॉब करते हुए भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और अपने जीवन के बाकि कामो को भी पूरा कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन को भी सामान्य ग्रेजुएशन की तरह मान्यता प्राप्त है। जब एक छात्र अपनी डिस्टेंस लर्निंग कोर्स पूरा कर लेते हैं तो उसे सामान्य ग्रेजुएशन वाले छात्रों की तरह ही जॉब मिल जाती। सीधे शब्दों में कहें तो डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र के लिए भी सामान्य डिग्री वाले छात्र की तरह रोजगार के अवसर खुले होते हैं।
लेकिन आपको बता दें कि डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की मान्यता सभी देशों में नहीं होती। अगर आप किसी दूसरे देश में जॉब करना चाहते है तो इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर ले। बहुत से देश ऐसे भी हैं जो डिस्टेंस लर्निंग से की डिग्री को मान्यता देते हैं। इसलिए अगर आप अपनी जॉब को जारी रखते हुए पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए डिस्टेंस लर्निंग कोर्स अच्छा आप्शन साबित हो सकता है। लेकिन आपको इसके लिए मान्यता प्राप्त किसी अच्छे इंस्टिट्यूट में ही एडमिशन लेना होगा।
डिस्टेंस लर्निंग के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों में स्नातक कोर्स उपलब्ध होते हैं:
- विज्ञान (B.Sc)
- कला (B.A)
- वाणिज्य (B.Com)
- कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
- व्यवसाय प्रबंधन (BBA)
- होम साइंस (B.Sc Home Science)
- शिक्षा (B.Ed)
- सामाजिक कार्य (BSW)
- मसौदा और वित्तीय लेखा (B.Com in Accountancy and Financial Management)
- होटल मैनेजमेंट (BHM)
ये सभी कोर्स विभिन्न विश्वविद्यालयों और इंस्टिट्यूट द्वारा ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें (distance learning se graduation kaise kare)

- डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करते समय अपोक एक विषय चुनना होगा जिसमें आप डिग्री करना चाहते हैं। आप अपने कोर्स के बारे में आप उस विभिन्न इंस्टिट्यूट और विश्वविद्यालयों से जानकारी ले सकते हैं।
- जब आप अपने कोर्स की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और जिस इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करने हैं,आपको उनकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय आपको अपनी पूरी जानकारी Personal Details, Academic Details आदि भरना पड़ सकता है। और इसके साथ ही payment भी करनी होती है।
- जब आप एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा कर देते हैं तो इंस्टिट्यूट आपको आपके कोर्स से संबंधित
- पढ़ाई सामग्री और कक्षा समय जानें: पंजीकरण के बाद, संस्थान आपको अपनी Study material और online classes के बारे में जानकारी प्रदान करता है। आप इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर login करके online class में शामिल हो सकते हैं।
- डिस्टेंस लर्निंग में अपने असाइनमेंट भी ऑनलाइन ही submit करना होता है और इसके साथ ही आपके एग्जाम भी ऑनलाइन ही होते हैं।
- आपको अपने असाइनमेंट और परीक्षाओं से संबंधित निर्देश भी ऑनलाइन प्रदान किये जा सकते हैं। अपने कोर्स की पढ़ाई के लिए आप विभिन्न पुस्तकों और स्टडी मटेरियल को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करते समय आपको अपने शिक्षकों और इंस्टिट्यूट से सम्पर्क में रहना होता है। आप उनके साथ ऑनलाइन कांटेक्ट में रह सकते हैं। जब भी आपको उनसे किसी भी विषय में सहायता की जरूरत पढ़ती है तो आप उनकी मदद ले सकते हैं।
- सभी कोर्स final exam के बाद समाप्त होते हैं। आपको ऑनलाइन ही परीक्षा में शामिल होना होता है। आपको परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर डिग्री प्रदान की जाएगी।
- इन स्टेप्स में आप अपनी डिग्री को पूरा कर सकते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की फीस कितनी है?
डिस्टेंस लर्निंग में ग्रेजुएशन की फीस इंस्टिट्यूट और कोर्स पर निर्भर करती है। अपने कोर्स की fees को जानने के लिए आपको इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप कोर्स की fees से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग में Bachelor’s Degree जैसे B।A, B।Com, B।Sc आदि कोर्स के लिए आपको 10 से 15 हजार रूपये देने पड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप प्रोफेशनल Bachelor’s Degree जैसे BBA, BBC, BMS आदि करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 30 से 60 हजार रूपये तक देने होंगे। फीस के अलावा आपको अतिरिक्त खर्चों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि पुस्तकों और अन्य स्टडी मटेरियल की खरीदी, इंटरनेट का खर्च आदि।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए अच्छे कॉलेज कौनसे हैं?
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए कई सारे अच्छे कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं जो आपको घर बैठे डिग्री पूरी करने की सुविधा देते हैं। यहाँ नीचे हमने कुछ इंस्टिट्यूट और कॉलेज के नाम दिए हैं जिनसे आप डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर सकते हैं।
- Amity University Online
- Annamalai University
- Dr B R Ambedkar Open University (BRAOU)
- Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
- Karnataka State Open University (KSOU)
- Madurai Kamaraj University
- Sikkim Manipal University (SMU)
- Symbiosis Centre for Distance Learning (SCDL)
- University of Delhi School of Open Learning
- University of Mumbai
इन इंस्टिट्यूट में से कोई एक चुनने से पहले सभी तरह की आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए जैसे कोर्स की फीस, कोर्स की अवधि, पढ़ाई के लिए मटेरियल की जानकारी, इंस्टिट्यूट की रैंक और अन्य महत्वपूर्ण मापदंड आदि।
यह भी पढ़ें: MP Yuva Kaushal Kamai Yojana
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने करियर आप्शन?
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन के बाद आपके पास कई करियर आप्शन होते हैं। आपको बता दें कि इससे ग्रेजुएशन करने के बाद आप चाहें तो कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं या फिर किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है