CG GK Questions in Hindi: छत्तसीगढ़ से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

CG GK Questions in Hindi: छत्तसीगढ़ से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न, छत्तीसगढ़ भारत का एक ऐसा राज्य है जो कि अपनी प्राकृतिक विविधता और अपने सांस्कृतिक और पारंपरिक इतिहास जाना जाता है। आपको बता दें कि भारत की सबसे पुरानी जनजातियाँ यहाँ निवास करती हैं जिनमे से कुछ तो 10,000 वर्षों से हैं। यहाँ की स्थानीय आदिवासी लोगों की संस्कृति, कला और धर्म का मिश्रण, छत्तीसगढ़ के प्राचीन इतिहास को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ में बहुत सारे झरने, प्राचीन स्मारक और मंदिर स्थित हैं। अगर आप छत्तीसगढ़ में होने वाले कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहें है तो आपको बता दें कि विभिन्न परीक्षा में छत्तीसगढ़ gk से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमे से कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को हम आपके साथ शेयर का रहें हैं जिन्हें आपको एक बार अवश्य देखना चाहिए

CG GK Questions in Hindi

CG gk questions in hindi pdf

1. छत्तीसगढ़ के आकार के साथ किस देश की तुलना की जा सकती है?

a) ग्रीस

b) ट्यूनीशिया

c) बांग्लादेश

d) इंग्लैंड

उत्तर

A) ग्रीस (131,957 किमी 2)

2. छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा कब दिया गया था?

A) 1 नवंबर 2000

B) 1 नवंबर 2001

C)1 नवंबर 2002

D) 1 नवंबर 2003

उत्तर: A) 1 नवंबर 2000

3. छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल कितना है?

A) 125,192 किमी 2

B) 135,192 किमी 2

C)145,192 किमी 2

D) 155,192 किमी 2

उत्तर B) 135,192 किमी 2

4. छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है?

a) बिलासपुर

b) रायगढ़

c) कोरबा

d) रायपुर

उत्तर: d) रायपुर

5. छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिए जाने से पहले यह किस भारतीय राज्य का हिस्सा था?

A) मध्य प्रदेश

B) ओडिशा

C)आंध्र प्रदेश

D) झारखंड

उत्तर A) मध्य प्रदेश

6. भारत के सबसे बड़े राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ का स्थान क्या है?

A) 7 वें

B) 8 वें

C)9 वें

D) 10 वें

उत्तर

C)9 वें

7. छत्तीसगढ़ कितने राज्यों की सीमा साझा करता है?

a) 5 राज्य

b) 6 राज्य

c) 7 राज्य

d) 8 राज्य

उत्तर c) 7 राज्य

8. छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं?

A) 30 जिले

B) 31 जिले

C)32 जिले

D) 33 जिले

उत्तर C) 32 जिले

9. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

a) बिलासपुर

b) रायपुर

c) कोरबा

d) रायगढ़

उत्तर B) रायपुर (226 किमी 2 )

10. छत्तीसगढ़ की राजभाषा क्या है ?

a) हिंदी और अंग्रेजी

b) हिंदी और छत्तीसगढ़ी

c) अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी

d) छत्तीसगढ़ी और उड़िया

उत्तर b) हिंदी और छत्तीसगढ़ी

11. छत्तीसगढ़ का वाहन पंजीकरण कोड क्या है?

A) CT

B) CG

C)CH

D) CA

उत्तरB) CG

12. छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत क्या है ?

a) हमारा छत्तीसगढ़

b) मेरे भारत के कंठ हार

c) मां छत्तीसगढ़ी थल्लीकी

d) ‘अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार…’

उत्तर D) अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार…’

13. छत्तीसगढ़ का राज्य स्तनपायी कौन-सा है?

a) बरसिंघा

b) सांभर हिरण

c) एशियाई हाथी

d) जंगली जल भैंस

उत्तर d) जंगली जल भैंस

14. छत्तीसगढ़ का राजकीय वृक्ष क्या है ?

a) सेड्रस देवदरा

b) शोरिया रोबस्टा

c) फिकस रिलिजिओसा

d) कोकोस न्यूसीफेरा

उत्तर b) शोरिया रोबस्टा (साल)

आवास और शहरी मामलों के मंत्री (एमओआईयू) हरदीप सिंह पुरी द्वारा घोषित 100 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों के साथ छत्तीसगढ़ ने सबसे स्वच्छ राज्य का खिताब कब जीता?

A) 2019

B) 2020

C)2021

D) 2022

उत्तर 2019

17. आधिकारिक दस्तावेज में पहली बार “छत्तीसगढ़” शब्द का प्रयोग कब किया गया था?

a) 1785

b) 1790

c) 1795

d) 1800

उत्तर C)1795

18. छत्तीसगढ़ में कितने संभाग हैं?

A) 3 डिवीजन

B) 4 डिवीजन

C)5 डिवीजन

D) 6 डिवीजन

उत्तर C) 5 संभाग

19. छत्तीसगढ़ के किस संभाग के अंतर्गत सबसे अधिक जिले हैं?

A) बिलासपुर डिवीजन

B) बस्तर डिवीजन

C)रायपुर डिवीजन

D) सरगुजा डिवीजन

उत्तर a) बिलासपुर डिवीजन (8 जिले)

20. छत्तीसगढ़ के किस संभाग के अंतर्गत सबसे कम जिले हैं?

A) सरगुजा डिवीजन

B) दुर्ग डिवीजन

C)रायपुर डिवीजन

D) बस्तर डिवीजन

उत्तर c) रायपुर डिवीजन (5 जिले)

Leave a Comment