1000 विज्ञान सवाल और जवाब Class 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 (1000 Science Questions and Answers ): विज्ञान सवाल और जवाब हर कक्षा के छात्र के लिए जरुरी है। इसके साथ ही विज्ञान जीके (सामान्य ज्ञान) प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक लोकप्रिय विषय हैं। क्योंकि हर कम्पटीशन एग्जाम जैसे रेलवे, पुलिस, एसएससी आदि में वैज्ञानिक अवधारणाओं, सिद्धांतों और खोजों से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको बता दें कि general science में वैज्ञानिक सिद्धांतों से लेकर उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान और खोजों व विषयों से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। विज्ञान जीके में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को बुनियादी वैज्ञानिक सिद्धांतों की अच्छी समझ होनी चाहिए, जैसे कि न्यूटन के गति के नियम, ऊष्मप्रवैगिकी के नियम और आवर्त सारणी आदि। इसके अलावा उन्हें प्रमुख खोजो और उनके खोजकर्ताओ के बारे में भी पता होना चाहिए।
आपको बता दें कि ज्यादातर कम्पटीशन एग्जाम में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और खगोल विज्ञान के साथ-साथ डीएनए, आनुवंशिकी और विकास जैसी महत्वपूर्ण विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप भी किसी भी कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहें तो आप एक दम सही जगह पर हैं। इस लेख में हमने 1000 विज्ञान सवाल और जवाब (science questions and answers in hindi) शेयर किये हैं जो कई सारे कम्पटीशन एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Basic General Science GK Questions in hindi
Question: निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय ऊर्जा का प्रकार नहीं है?
A) सौर ऊर्जा
B) पवन ऊर्जा
C) परमाणु ऊर्जा
D) जलविद्युत
उत्तर: C) परमाणु ऊर्ज
Question: लोहे का रासायनिक प्रतीक क्या है?
A) fe
B) H
C) Na
D) O
उत्तर: A) fe
Question: निम्न में से कौन पदार्थ की अवस्था नहीं पाया जाता ?
A) ठोस
B) तरल
C) गैस
D) प्लाज्मा
उत्तर: D) प्लाज्मा
Question: पदार्थ की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
A) परमाणु
B) अणु
C) प्रोटॉन
D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर: A) परमाणु
Question: हमारे सौर मंडल के किस ग्रह को लाल ग्रह के नाम से जाना जाता है?
A) शुक्र
B) मंगल
C) बृहस्पति
D) शनि
उत्तर: B) मंगल
Question: उस प्रक्रिया का क्या नाम है जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं?
A) प्रकाश संश्लेषण
B) श्वसन
C) पाचन
D) किण्वन
उत्तर: A) प्रकाश संश्लेषण
Question: निम्नलिखित में से कौन-सा चट्टान का प्रकार नहीं है?
A) आग्नेय
B) मेटामॉर्फिक
ग) अवसादी
D) जैविक
उत्तर: D) जैविक
Question: पृथ्वी के चारों ओर गैस की परत का क्या नाम है?
A) वायुमंडल
B) जलमंडल
C) जीवमंडल
D) लिथोस्फीयर
उत्तर: A वायुमंडल
Question: किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक को उनके सापेक्षता के सिद्धांत के लिए जाना जाता है?
A) आइजैक न्यूटन
B) अल्बर्ट आइंस्टीन
C) गैलीलियो गैलीली
D) जोहान्स केपलर
उत्तर: B) अल्बर्ट आइंस्टीन
Question: वस्तुओं को एक दूसरे की ओर खींचने वाले बल का क्या नाम है?
A) घर्षण
B) तनाव
C) गुरुत्वाकर्षण
D) चुंबकत्व
उत्तर: C) गुरुत्वाकर्षण
Question: निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल का गुण नहीं है?
A) खट्टा स्वाद
B) लिटमस पेपर को नीला कर डेटा है
C) हाइड्रोजन गैस बनाने के लिए धातुओं से अभिक्रिया करता है
D) लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं
उत्तर: B) लिटमस पेपर को नीला कर दें (अम्ल लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं)
Question: बल का SI मात्रक क्या है?
A) जुल
B) न्यूटन
C) वाट
D) मीटर
उत्तर: B) न्यूटन
Question: निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका सिद्धांत का घटक नहीं है?
A) सभी जीवित चीजें कोशिकाओं से बनी होती हैं
B) कोशिकाएं जीवन की मूल इकाई हैं
C) सभी कोशिकाओं में एक केंद्रक होता है
D) कोशिकाएं पहले से मौजूद कोशिकाओं से आती हैं
उत्तर: C) सभी कोशिकाओं में एक केंद्रक होता है (सभी कोशिकाओं में एक केंद्रक नहीं होता है, जैसे प्रोकैरियोटिक कोशिकाएँ)
Question: उस प्रक्रिया का क्या नाम है जिसके द्वारा गैस तरल में बदल जाती है?
A) गैसों का द्रवण
B) वाष्पीकरण
C) अवशोषण
D) पिघलना
उत्तर: A) गैसों का द्रवण
Question: निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत चुम्बकीय विकिरण का प्रकार नहीं है?
A) रेडियो तरंगें
B) एक्स-रे
C) पराबैंगनी किरणें
D) ध्वनि तरंगें
उत्तर: D) ध्वनि तरंगें (ध्वनि तरंगें विद्युत चुम्बकीय विकिरण नहीं हैं)
Question: निम्न में से कौन सा रक्त कोशिका का प्रकार नहीं है?
A) लाल रक्त कोशिका
B) सफेद रक्त कोशिका
C) प्लेटलेट
D) तंत्रिका कोशिका
उत्तर: D) तंत्रिका कोशिका (तंत्रिका कोशिकाएं, रक्त कोशिका नहीं हैं)
Question: उस कण का नाम क्या है जिसमें ऋणात्मक विद्युत आवेश होता है?
A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) फोटॉन
उत्तर: B) इलेक्ट्रॉन
Question: उस प्रक्रिया का क्या नाम है जिसके द्वारा एक ठोस सीधे गैस में बदल जाता है?
A) उर्ध्वपातन
B) पिघलना
C) गैसों का द्रवण
D) वाष्पीकरण
उत्तर: A) उर्ध्वपातन
Question:जीवन की मूल इकाई क्या है?
A) कोशिका
B) अणु
C) परमाणु
D) जीव
उत्तर: A) कोशिका
Question: पृथ्वी के वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन सी है?
A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) हाइड्रोजन
उत्तर: A) नाइट्रोजन
Question: निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन है?
A) जलना
B) जंग लगना
C) उबालना
D) पचाना
उत्तर: C) उबालना
Question: पानी का सूत्र क्या है?
A) CO2
B) H2O
C) C6H12O6
d) NaCl
उत्तर: B) H2O
Question: प्रकाश संश्लेषण का सूत्र क्या है?
A) H2O + CO2 → O2 + C6H12O6
B) O2 + C6H12O6 → H2O + CO2
C) CO2 + NH3 → H2O + CH4
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: a) H2O + CO2 → O2 + C6H12O6
Question: पानी का क्वथनांक क्या है?
A) 0 डिग्री सेल्सियस
B) 32 डिग्री फारेनहाइट
C) 100 डिग्री सेल्सियस
D) 212 डिग्री फारेनहाइट
उत्तर: C) 100 डिग्री सेल्सियस
Question: वह कौन सी प्रक्रिया है जिसके द्वारा पौधे जल वाष्प छोड़ते हैं?
A) वाष्पोत्सर्जन
B) प्रकाश संश्लेषण
C) श्वसन
D) अवशोषण
उत्तर: A) वाष्पोत्सर्जन
Question: गुरुत्वाकर्षण बल का सूत्र क्या है?
A) f = ma
B) f = mg
C) f = m/v
D) f = qvb
उत्तर: B) F = mg
Question: निम्न में से कौन सा ऊर्जा का प्रकार नहीं है?
A) थर्मल
B) परमाणु
C) चुंबकीय
D) घर्षण
उत्तर: D) घर्षण
Question: त्वरण का सूत्र क्या है?
A) a = F/m
B) a = v/t
C) a = s/t
D) a = v²/r
उत्तर: a = v/t
1 thought on “1000+ Basic General Science GK Questions in Hindi- विज्ञान सवाल और जवाब”